देवीपुरम कॉलोनी में 20–21 वर्षों से जारी अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी। शहर की ग्वालियर बाईपास स्थित देवीपुरम कॉलोनी में इस वर्ष भी परंपरानुसार अन्नकूट महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। विशेष बात यह है कि यह धार्मिक आयोजन पिछले 20–21 वर्षों से लगातार कॉलोनी वासियों के सामूहिक सहयोग से आयोजित हो रहा है, जो कॉलोनी के सामुदायिक एकता और आस्थाभाव का प्रतीक बन चुका है।
कॉलोनी वासियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अन्नकूट महोत्सव पूरी तरह से सामूहिक प्रयास का परिणाम है। हर वर्ष की तरह इस बार भी कॉलोनी के प्रत्येक परिवार ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
आयोजन की प्रमुख विशेषताएँ:
स्थान: देवीपुरम कॉलोनी, ग्वालियर बाईपास, शिवपुरी
परंपरा: लगातार 20–21 वर्षों से आयोजित
आयोजक: कॉलोनी वासियों का सामूहिक सहयोग
भंडारे की व्यवस्था: लगभग 400–500 श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी
अन्नकूट महोत्सव में कॉलोनी निवासियों के साथ आसपास के क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए और भंडारे का आनंद लिया। आयोजन का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान से आगे बढ़कर सामाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देना भी है।
देवीपुरम कॉलोनी में आयोजित यह अन्नकूट महोत्सव वर्षों से न केवल धार्मिक परंपरा निभा रहा है, बल्कि सामाजिक एकता का एक अनूठा उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहा है।

