विजयनगर में सुंदरकांड एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन
दीपक वाडेकर
सह संपादक
इंदौर। विजयनगर में रणजीत सरकार भक्त मंडल एवं लखन धमेलिया मित्र मंडल के संयुक्त संयोजन में एक भव्य सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना दिया।
इस धार्मिक आयोजन का नियोजन जीतू यादव (जाटव) एवं लखन धमेलिया मित्र मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में संयोजक रमेश मेंदोला मित्र मंडल की भूमिका सराहनीय रही।
रंजीत टाइम्स परिवार की विशेष उपस्थिति रही। संपादक श्री गोपाल गावंडे एवं सह-संपादक दीपक वाडेकर, गोपाल मोरे, काशीनाथ सुपेकर सहित पूरी टीम ने इस पावन आयोजन में भाग लिया। इस अवसर पर धमेलिया मित्र मंडल द्वारा रंजीत टाइम्स न्यूज़ टीम का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में भजनों की सजीव प्रस्तुति, सुंदरकांड पाठ, और अन्य धार्मिक गतिविधियों ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। बड़ी संख्या में आसपास के श्रद्धालु उपस्थित हुए और इस आयोजन को भव्य सफलता प्रदान की।
यह आयोजन लगातार तीसरे वर्ष बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से संपन्न हुआ।