इंदौर ब्राइडल सीज़न 3 का भाव्य आयोजन
50 से ज्यादा मॉडल्स को दुल्हन की तरह सजी
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। इन्दौर शहर तेजी से विकासशील है और मिनी मुम्बई की तर्ज पर फैशन की दुनिया में भी पहचा बना रहा है। फिल्म निर्माताओं से लेकर मॉडल्स के लिए भी इन्दौर पहली पसंद बना हुआ है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार मंगलवार को होटल सायाजी में इंदौर ब्राइडल सीज़न 3 का भाव्य आयोजन किया गया। इसमें 60 से ज्यादा मॉडल इंडियन और रॉयल लुक में नजर आई।
एम पी ब्यूटी ऐसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता जायसवाल, रितेश जायसवाल ,अरविंद सिंह चौहान द्वारा ने जानकारी देते हुए बताया कि पारम्परिक अंदाज अब और अधिक हैवी ट्रेडिशनल लुक में नजर आने लगा है। रॉयल, मुगल और मॉर्डन मिनिमल ब्राइडल लुक ज्यादा चलन में है।देश-विदेश के टैलेंट से भरे मैकअप आर्टिस्ट इन्हें दुल्हन का रूप दिया। ब्राइडल लुक को लेकर आयोजित किए गये शो में मैकअप आर्टिस्ट अपनी सहभागिता दर्ज कराई। हर मॉडल को नई दुल्हन की तरह अलग-अलग स्टाइल में सजाया । जो दुल्हन बनने जा रहीं युवतियों को नए और अनोखे अंदाज की जानकारी देते हुए नजर आई। इसमें 60,मेकअप आर्टिस्ट और 60 इंदौर की जानी मानी मॉडल्स ने हिस्सा लिया और इसमें मेकअप सेमिनार का आयोजन भी किया गया जिसमें 1000 ब्यूटिशन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस शो को बहुत ज़्यादा पसंद किया साथ ही सभी मेकअप आर्टिस्ट को अवार्ड दिए।