नितिन सुर्वे मित्र मंडल की अगुवाई में भव्य महा आरती, रणजीत टाइम्स टीम की उपस्थिति से कार्यक्रम गरिमामय
इंदौर। सर्व मराठी भाषा सेवा संघ, स्कीम नंबर 78 द्वारा आयोजित श्री शिव मल्हारी मार्तंड जन्मोत्सव के अंतर्गत आज भव्य महा आरती अत्यंत श्रद्धा, अनुशासन और उत्साह के साथ संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण आयोजन में रणजीत टाइम्स के संपादक गोपाल गावंडे जी, सह-संपादक दीपक वाडेकर, राहुल वीरकर एवं हीरा खटवानी सहित संपूर्ण टीम की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी।
इस वर्ष आयोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं में नितिन सुर्वे मित्र मंडल की अगुवाई और उत्कृष्ट प्रबंधन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। मंडल की सक्रिय भूमिका के कारण पूरे कार्यक्रम में सुव्यवस्था, सेवा-भाव और समन्वय का आदर्श स्वरूप देखने को मिला।
भक्तिमय वातावरण और श्रद्धालुओं की बड़ी सहभागिता
सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।
आरती के दौरान शंखध्वनि, घंटाघड़ियाल और भजनों की स्वर लहरियों ने वातावरण को पूर्णतः भक्तिमय बना दिया।
उपस्थित श्रद्धालुओं ने शिव मल्हारी मार्तंड भगवान की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया, और परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा एवं उल्लास का वातावरण बना रहा।

भव्य भंडारा एवं महाप्रसादी की उत्कृष्ट व्यवस्था
महा आरती के उपरांत सभी भक्तजनों के लिए भंडारे एवं महाप्रसादी का शानदार आयोजन किया गया।
सेवा समिति, स्वयंसेवकों के साथ-साथ नितिन सुर्वे मित्र मंडल की टीम ने व्यवस्थाओं को अत्यंत सुसंगठित एवं अनुशासित रूप से संभाला।
प्रसाद ग्रहण करते हुए श्रद्धालुओं ने प्रशंसा व्यक्त की—
“सेवा, अनुशासन और श्रद्धा का ऐसा समन्वय हर वर्ष एकता और ऊर्जा का संदेश देता है।”
लगातार 9 वर्षों से जारी आस्था की अलौकिक परंपरा
आयोजन समिति के अनुसार यह पावन उत्सव लगातार 9 वर्षों से निरंतर भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है।
समिति ने बताया—
“इस आयोजन का उद्देश्य केवल उत्सव नहीं, बल्कि समाज में सांस्कृतिक विरासत, सद्भाव और पारिवारिक समन्वय को मजबूत करना है।”

आगामी कार्यक्रम
संगीतमय श्री राम कथा
20 से 26 नवंबर 2025
प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से
युवक–युवती परिचय सम्मेलन
26 नवंबर 2025, बुधवार
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
पालकी यात्रा
26 नवंबर 2025, बुधवार
शाम 4 बजे
प्रतिदिन महाप्रसादी
शाम 7 बजे से
विशेष सूचना: युवक–युवती का बायोडाटा, जन्मकुंडली की प्रति एवं 2 पासपोर्ट साइज फोटो
25 नवंबर 2025 तक मंदिर में जमा करवाने का अनुरोध किया गया है।
आयोजक मंडल
सर्व मराठी भाषा सेवा संघ, स्कीम नंबर 78, इंदौर
निवेदक: विधायक श्री रमेश मेंदोला जी
विशेष सहयोग: ⭐ नितिन सुर्वे मित्र मंडल ⭐
कथावाचक: पं. श्री नारायण शास्त्री (काटाफोड़)

