श्री क्षत्रिय वीर गुर्जर समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा एवं भगवान देवनारायण प्राण प्रतिष्ठा समारोह
स्थान: गुर्जर मांगलिक भवन, श्याम नगर एक्सटेंशन, इंदौर महा नगर
(गुलनाज़ शेख)
इंदौर। इंदौर महा नगर में श्री क्षत्रिय वीर गुर्जर समाज द्वारा अत्यंत श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ भगवान देवनारायण जी की प्राण प्रतिष्ठा एवं शोभायात्रा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह ऐतिहासिक आयोजन समाज की आस्था, एकता और संस्कृति का प्रतीक बनकर उभरा।
इस दिव्य आयोजन में भगवान देवनारायण जी की भव्य प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। तत्पश्चात नगर भ्रमण हेतु एक अलौकिक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिलाएं और युवाओं ने पारंपरिक परिधानों में भाग लिया। ढोल-नगाड़ों, और बैंड-बाजों के साथ निकली यह शोभायात्रा सम्पूर्ण इंदौर नगर को गुर्जर संस्कृति की अद्भुत झलक दिखा गई।
इस पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री माननीय श्री कैलाश विजयवर्गीय जी गुर्जर समाज के राष्ट्रीय महामंत्री शिवसेना के मध्य प्रदेश सचिव कांसाना जी मंदिर के अध्यक्ष प्रेम सिंह कार्यकारी धीर सिंह गुर्जर अध्यक्ष सूबेदार सिंह उमा सिंह बदौरीया देवेंद्र सिग कोश अध्यक्ष कमला बई गुजर प्रचार मंत्री मानसहि रामरत गुजर समाज के कार्यकारणी जनक सिंह विशेष रूप से उपस्थित होकर भगवान देवनारायण जी का आशीर्वाद लिया एवं समाज के इस अद्भुत आयोजन की सराहना की।
एवं समाज के कर्मठ अपने ओजस्वी उद्बोधन में समाज की एकजुटता, शिक्षा और संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया।
कार्यक्रम में श्री क्षत्रिय वीर गुर्जर समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों, महिलाओं एवं युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाया।
यह आयोजन न केवल धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इससे समाज में एक नई ऊर्जा, एकजुटता और आत्मबल का संचार हुआ।
अंत में समाज के समस्त पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों, समाजबंधुओं एवं आयोजन से जुड़े समस्त कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में ऐसे ही एकजुट आयोजनों की प्रेरणा दी।
जय भगवान देवनारायण!
जय श्री क्षत्रिय वीर गुर्जर समाज!