NUJI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राश बिहारी का रणजीत टाइम्स कार्यालय में भव्य स्वागत एवं विशेष संवाद
रणजीत टाइम्स | विशेष रिपोर्ट
इंदौर। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स ब्रुसेल्स, बेल्जियम से सम्बद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रास बिहारी ने रणजीत टाइम्स के मुख्य कार्यालय, इंदौर का दौरा किया। इस अवसर पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मुख्य संपादक श्री गोपाल गावंडे, मध्यप्रदेश ब्यूरो प्रमुख दीपक वाडेकर, इंदौर संभागीय संयोजक उत्सव सोनी, पत्रकार राजेश धाकड़, दीपक होलकर, तथा रणजीत टाइम्स की पूरी टीम ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया।
श्री रास बिहारी को “माँ अहिल्या बाई होलकर” की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया, जो सेवा, न्याय और नेतृत्व की प्रतीक हैं।
इस अवसर पर उन्होंने श्री गोपाल गावंडे जी को NUJI की राज्य इकाई जम्प में इंदौर के जिला अध्यक्ष पद नियुक्त किए जाने पर शुभकामनाएं और बधाई दी।
इसके साथ ही अध्यक्ष जी ने आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर भी विशेष चर्चा की और इंदौर में प्रस्तावित इस महासम्मेलन के लिए सदस्यता अभियान को तेज़ी से सक्रिय करने का आह्वान किया।
उन्होंने यह भी कहा कि संगठन पत्रकारों की सुरक्षा, मान-सम्मान और सामाजिक सुरक्षा के लिए लगातार सरकार से संवाद में है, और आने वाले समय में कई अहम घोषणाएं हो सकती हैं।
यह मुलाकात पत्रकारिता, संगठन और सामाजिक सरोकारों के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण रही।
— रिपोर्ट: रणजीत टाइम्स टीम