हाट ऑफ़ आर्ट ने इंदौर में किया अपने 10वें भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ!

  • Share on :

रणजीत टाईम्स- अनिल चौधरी

इंदौर। भारतीय कला परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला मंच द हाट ऑफ़ आर्ट आज अपने 10वें भव्य संस्करण के साथ मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी इंदौर में पहली बार प्रस्तुत हुआ।

प्रख्यात क्यूरेटर ज्योति यादव द्वारा आठ वर्ष पूर्व स्थापित यह मंच अब मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और इंदौर जैसे प्रमुख शहरों में अपनी गहरी छाप छोड़ चुका है। इस विशेष संस्करण में 100 से अधिक प्रतिभाशाली कलाकारों ने भाग लिया, जिनमें 30 से अधिक एमपी पुलिस कर्मियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया, साथ ही कई नामचीन जनजातीय कलाकारों ने भी अपनी कला प्रस्तुत की।

यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी, जो 18 मई तक चलेगी, का उद्घाटन द हाट ऑफ़ आर्ट के संरक्षक  विंदू दारा सिंह, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , मंत्री तुलसीराम सिलावट , डॉ. सीमा अलावा जी एवं पद्मश्री से सम्मानित महेश शर्मा , जनक पल्टा जी, और भालू मोन्धे सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

यह अवसर इंदौर के लिए ऐतिहासिक है — जहां पहली बार इतनी बड़ी, व्यावसायिक रूप से जीवंत और कलाकार-केंद्रित कला प्रदर्शनी पेश की गई है। उपस्थित मंत्रियों ने इस पहल की सराहना करते हुए वचन दिया कि मध्यप्रदेश में द हाट ऑफ़ आर्ट की पहुंच को और व्यापक बनाया जाएगा, खासकर पिथोरा और गोंड जैसी पारंपरिक आदिवासी कलाओं को संरक्षण व मंच देने के लिए।

हर संस्करण के साथ द हाट ऑफ़ आर्ट यह साबित करता है कि भारत में कला को किस तरह एक नए दृष्टिकोण और ऊर्जा के साथ प्रस्तुत किया जा सकता है। इस मंच का उद्देश्य स्पष्ट है: भारतीय कलाकारों को समर्थन देना, पारंपरिक कलाओं को संरक्षित करना, और सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास के लिए नए अवसरों का निर्माण करना।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper