अंचल भर में गुरूवार को हुई झमाझम बारिश
झाबुआ : राजेश सोनी
तेज गर्मी के पहचाने जाने वाले मई माह में मौसम ने अपना अलग ही रूख दिखाया है। सप्तॉह भर से छुटपुट हो रही बारिश के बीच गुरूवार को जिले के कई स्थानो मे बारिश का दौर बना रहा झाबुआ, पेटलावद, बामनिया सहित अंचल भर में बादलों की गडगडाहट के साथ झमाझम बारिश हुई । सुबह से दोपहर तक हो रही तपन के बाद दोपहर बाद अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला और बादलों ने आसमान को घेर लिया। जिसके बाद लगभग डेढ घण्टे तक बारिश का दौर जारी रहा ।जिले के झाबुआ, पेटलावद, बामनिया सहित अंचल के रामपुरिया, पश्चिम छायन, गेहण्डी, अमरगढ, नारेला, असालिया, दुलाखेडी, सातेर ,मुलथानिया सहित कई ग्रामों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। धुंवाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
बताया जा रहा है कि मई की बारिश ने पिछले तीन सालों के रिकॉर्ड को तोड दिया है। जबकि आधा मई अभी बाकी है। यदि आने वाले दिनों में और बारिश हुई तो इससे मई माह के कई वर्षों के रिकॉर्ड टूटने की संभावना है।
वैसे मई माह की शुरूआत भीषण गर्मी की बजाय भारी उमस के साथ हुई है जिससे लोग बेहाल भी है किन्तु तेज आंधी और बारिश ने लोगों को राहत प्रदान की है। मौसम के इस मिजाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार नौतपा में भी सामान्य से कम गर्मी रह सकती है। आगामी 25 मई से 3 जून तक रोहिणी नक्षत्र का नौतपा काल रहेगा जो आमतौर पर सबसे अधिक गर्मी लाता है। फसलों के लिए यह बारिश लाभदायक है किन्तु अधिक बारिश फसलों के लिए नुकसानी कर सकती है। मई माह में हो रही बारिश से अंचल में गर्मी के समय होने वाले जलसंकट से भी कुछ हद तक निजात मिली है।

