हिंदू जागरण मंच द्वारका जिला की कार्रवाई – बड़े गणपति मंदिर के सामने विधर्मी की दुकान पर हंगामा

  • Share on :

राजेश धाकड़

इंदौर। बड़े गणपति मंदिर के सामने स्थित मंगल श्री पूजन सामग्री की दुकान और उसके पास बनी एक बिना बोर्ड की दुकान को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, मंगल श्री दुकान का संचालन असलम खान करता है, जबकि पास वाली बिना बोर्ड की दुकान इरफान खान की बताई जा रही है।

मंगल श्री दुकान मूल रूप से हरि भैया की बताई जाती है, जो पिलिया खाल पेट्रोल पंप के पास किराना दुकान चलाते हैं। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इन दुकानों पर महिलाओं से अनुचित व्यवहार किया जाता है और यहां थूक जिहाद जैसी गतिविधियों की आशंका रहती है। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दुकानों में मंडी से बचे-खुचे फूलों की माला बनाकर भगवान गजानन महाराज को चढ़ाई जाती है।

हाल ही में अशोकनगर निवासी ज्योति देखडे ने मंच से शिकायत की थी कि दुकानों पर नाम-पहचान स्पष्ट नहीं है। न बोर्ड है, न दुकान संचालक अपना परिचय बताते हैं। केवल क्यूआर कोड से भुगतान करने पर संचालकों के नाम का पता चलता है।

शिकायत के बाद आज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता दुकान पर पहुंचे और कड़ा विरोध दर्ज कराया। मकान मालिक से भी कहासुनी हुई। हंगामे के बाद दोनों दुकानें बंद करा दी गईं। मंच ने मकान मालिक को स्पष्ट चेतावनी दी कि आगे से दुकानें नहीं खुलनी चाहिए।

घटना की सूचना पर मल्हारगंज थाने से पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा।

इस दौरान हिंदू जागरण मंच की ओर से मोना व्यास, उज्जवल कौशल, रवि जावड़े, विजय द्विवेदी, विनय व्यास, मनोज कौशल, देवी सिंह ठाकुर, अमन शुक्ला, अमित पाल, अमित जैन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper