इंदौर में लव जिहाद के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

  • Share on :

राजेश धाकड़

इंदौर – शहर में लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर शुक्रवार को सकल हिंदू समाज के बैनर तले विभिन्न हिंदू संगठनों ने कलेक्टर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसे कलेक्टर कार्यालय के गेट पर चिपकाया गया।

प्रदर्शन के दौरान संगठन के सदस्यों ने लव जिहाद के मामलों को लेकर सरकार और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि ऐसे मामलों पर स्वत: संज्ञान लिया जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से लव जिहाद में संलिप्त लोगों को फांसी की सज़ा देने की भी मांग की।

हिंदू संगठन इंदौर के प्रतिनिधि सुमित हार्डिया ने कहा कि, “हमारी मांग है कि लव जिहाद जैसे गंभीर मुद्दे पर सरकार कठोर कदम उठाए। यह सिर्फ एक समुदाय का नहीं, बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा का सवाल है।”

प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper