एक तलाश कोई तो मदद करे

  • Share on :

कड़वी बाई निवासी द्वारकापुरी उम्र 75 वर्ष दिव्यांग है, उन्हें दोनों आंखों से नहीं दिखता है, दिनांक 15 अप्रैल दुपहर 2 बजे से ही द्वारकापुरी, ऋषि पेलेस के क्षेत्र में घूम रही थी, एक तलाश कोई तो मदद करे। कुछ वर्ष पहले लड़कों ने बेटी के पास छोड़ दिया था अब बेटी भी रखने को तैयार नहीं थी, संस्था कृष्णसखी के कार्यकता आर्यन गजरे को फोन के माध्यम से कड़वी बाई की जानकारी रात्रि 11 बजे प्राप्त हुई, तुरंत ही शशि सातपुते जी, अध्यक्ष संस्था कृष्णसखी व मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ द्वारा अपना घर प्रकल्प की संचालिका उमा ठाकरे जी, अध्यक्ष दयानिधि संस्था व रूपेंद्र जैन जी को सूचना कर के कड़वी बाई को रात्रि में आश्रय भिजवाया गया। अब हमारा प्रयाय रहेगा इनके बच्चों को द्वारकापुरी थाने की मदद से बुला कर समझाया जाए और कड़वी बाई फिर एक बार अपने परिवार के साथ रह सके यदि यह संबंधन नहीं हुआ हम सदैव उनका परिवार बन कर उनके साथ अवश्य देंगे...

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper