विक्रेता द्वारा यदि ईकेवाईसी में लापरवाही करता है तो उसके विरुद्ध कार्यबाही की जावेगी-एसडीएम

  • Share on :

 एसडीएम ने संस्थाओं द्वारा  संचालित 03 दुकानों को अन्य संस्थाओं को सौंपा
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
 पिछोर (शिवपुरी) खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल तथा कलेक्टर खाद्य जिला शिवपुरी के निर्देशानुसार  एवं उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में पारित आदेश के परिपालन में समस्त  हितग्राहियों की ekyc की जाकर दोहरे, अपात्र, साईलेंट राशन कार्डों का विलोपन करने हेतु आदेश जारी किए गए। इस संबंध में  जनपद पंचायत सीईओ को भी निर्देश दिए गए है कि ऐसे सदस्यों का विलोपन लगातार संबंधित ग्राम पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी द्वारा लगातार  किया जाये। जिसके संबंध में पिछोर अनुविभागिय अधिकारी(राजस्व) शिवदयाल धाकड़  द्वारा राशन प्राप्त करने वाले सभी परिवारों के सदस्यों की ekyc करने के निर्देश दिए!
 मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त  निर्देशानुसार E-kyc का कार्य करने की सुविधा शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर उपलब्ध  POS मशीन में की गई हैं जिसमें परिवार ID दर्ज करते ही सभी सदस्यों का विवरण खुल जाता है एवं जिन सदस्यों की E-kyc शेष है वह सदस्य ‘लाल रंग’ में प्रदर्शित होते है बायोमेट्रिक सत्या‍पन हेतु दुकान पर उपस्थित होना है जहां विक्रेता द्वारा E-kyc पूर्ण की जावेगी। हाल ही में शासन द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन की सुविधा दे दी है जिससे उपभोक्ता स्वयं भी अपनी EKYC कर सकता है । पिछोर अनुभाग अंतर्गत तहसीलदार,नायब तहसीलदारों से भी लगातार दुकानों का  सेक्टर बार निरीक्षण कराया जाकर EKYC का कार्य कराया जा रहा है ।पिछोर ब्लॉक में 78 प्रतिशत एवं खनियांधाना ब्लॉक में 76 प्रतिशत E-kyc कार्य पूर्ण की जा चुकी है। इस कार्य को शत्-प्रतिशत पूर्ण करना है, जिससे किसी भी पात्र हितग्राही को राशन निर्विवाद, बिना बाधा के लगातार मिलता रहें। इस कार्य को तीव्र गति देने के लिए जनपद पंचायत सीईओ,रोजगार सहायक सचिव,पटवारी आदि कि ड्यूटी लगाई गई है! जो कि शा0उ0मू0 की दुकानों का लगातार निरीक्षण कर रहे है। इस कार्य को लेकर पिछोर एसडीएम धाकड़ द्वारा लगातार प्रबंधकों की बैठक ले रहे और कार्य न करने वाले के साथ तत्काल कार्यबाही भी की जा रही है!इसी क्रम में शासकीय उचित मूल्य की दुकान चौमुंहा,पुरा,बनोटा को संस्था से ही अलग किया जाकर अन्य संस्थाओं को संचालन को सौंपा गया है बही सबसे कम EKYC  करने वाले विक्रेताओं में से हरथोन विक्रेता को तत्काल पद से हटा दिया गया है । एसडीएम धाकड़ द्वारा बताया गया कि यदि कोई विक्रेता EKYC में लापरवाही करता है,तो उस पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी!पूर्व में
विगत माह भी समीक्षा वैठक के दौरान लापरवाही बरतने एवं कम प्रगति वाले पिछोर अनुभाग के 14 शा0उ0मू0 की दुकानों के विक्रेताओं पर 28000/जुर्माना अधिरोपित कर कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने की चेतावनी दी गई थी।बही खाद्य अधिकारी पिछोर जगदीप सिंह से इस संबंध में लगातार रिपोर्ट मांगी जाकर समीक्षा की जा रही है!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper