ग्राम भनगांव वेदा नदी में हो रहा धड़ल्ले से अवैध उत्खनन

  • Share on :

रेत माफिया उड़ा रहे हैं नियमो की धज्जियां पर्यावरण से हो रहा खिलवाड़ प्रशासन मौन
शिवकुमार राठौड़ कसरावद 
कसरावद.कसरावद जनपद की ग्राम पंचायत डेडगांव और बोरावा के बीच बह रही वेदा नदी से जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर के द्वारा रेत निकाली जा रही है।लगभग 15 से 20 ट्रेक्टरो द्वारा लगातार रेत निकालकर अवैध खनन किया जा रहा है।आफ कैमरा हमारे प्रतिनिधि को कुछ लोगो द्वारा बताया गया कि हम तो आसपास ग्राम के  ट्रेक्टर चलाने वाले है यहां आकर बाहर के लोगो द्वारा हमे बताया गया है की हमने यहां ठेका ले लिया है।आप लोग 1100 रुपए का टोकन दो और बेखौफ रेत निकालकर लेकर जाओ हमने उनसे कहा खनिज अधिकारी या अन्य कोई व्यक्ति द्वारा हमारे टैक्टर को पकड़ा और उस कोई कारवाई हुई तो हम क्या करेंगे तो सामने वाले ने जवाब दिया की हम खनिज अधिकारी को पैसे देते हैं और किसी ग्राम पंचायत का नाम भी लिया गया जिसे हम 300 रूपये प्रति ट्राली देते हैं।इसलिए यह हमारी जवाबदारी रहेगी अगर कोई ट्रेक्टर पकड़ता है और उसे कोई रोकता है उससे निपटने का काम हमारा रहेगा।इस तरह की जब बात हमने सुनी तो हम भी आश्चर्य चकित  रह गए की कोई इतनी बेखौफ और दबंग तरीके से केसे बात कर सकता है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं की यह सच कह रहा है या झूट लेकिन जब एक दर्जन से अधिक टैक्टर का मेला अवैध खनन करने पर आतुर है।वही पूर्व कृषि मंत्री और वर्तमान विधायक सचिन यादव के निवास से कुछ मीटर की दूरी पर इतना बड़ा अवैध खनन केसे हो सकता है वही प्रशासन कुंभकरण की नीद सो रहा है क्या जिले में उमरखली गोगावा कसरावद मलतार जेसे गांव की नदियों से बड़े पैमाने पर रेत निकाली जा रही है।वही खनिज अधिकारी को फोन लगाते हैं तो फोन रिसीव नहीं किया जाता है और ना ही कोई कारवाई होती हैं।तो क्या प्रशासन देख नही रहा है या देखकर अनजान बन रहा है।क्या रेत माफियाओं को या अवैध खनन करने वालो को राजनीतिक संरक्षण के साथ साथ प्रशासनिक संरक्षण भी है।
वही इस मामले को लेकर कसरावद एसडीएम सत्येंद्र बैरवा ने बताया की में सबंधित विभाग को बताकर जांच करवाते हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper