इंदौर में बड़े भाई के साथ खेल रहे मासूम की लिफ्ट की खुली डक्ट में गिरने से मौत, भरा था पानी

  • Share on :

इंदौर। इंदौर में लिफ्ट के लिए बनाई खुली डक्ट में जमा बारिश के पानी ने डेढ़ मासूम की जान ले ली। बच्चा अपने भाई के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अपने डक्ट के पास आ गया। भाई का उसकी तरफ ध्यान नहीं था। मासूम डक्ट में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
यह घटना निपानिया क्षेत्र की द एड्रेस टाउनशिप की है। यहां विशाल पटेल चौकीदारी करता है और अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ रहा रहता है। विशाल किसी काम से घर से बाहर गया था और पत्नी खाना बना रहती थी। बड़ा बेटा शिवा और  डेढ़ वर्षीय रियांश निर्माणाधीन बिल्डिंग में खेल रहे थे। रियांश खेलते-खेलते डक्ट में गिर पड़ा।
शिवा को अपना छोटा भाई नजर नहीं आया तो उसने मां को इस बारे में बताया। मां ने इधर-उधर खोजा। इसके बाद विशाल को फोन लगाकर सूचना दी। विशाल ने उसकी तलाश की। लिफ्ट की डक्ट में से उसने झांका तो वह नीचे डक्ट में भरे पानी में दिखा।
विशाल सीढि़यों से नीचे आया और अपने छोटे बेटे को अस्पताल लेकर गया,लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विशाल का परिवार भगवानपुरा में रहता है। वह रोजगार के सिलसिले में इंदौर आया था और  कुछ दिनों पहले ही पत्नी और  बच्चों को साथ रहने के लिए लाया था।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper