इंदौर में महिलाओं ने कार रैली निकाल मतदान करने के लिए युवाओं को किया प्रेरित

  • Share on :

इंदौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह तथा आयुक्त शिवम वर्मा के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज द वर्ल्ड ऑफ फिटनेस ग्रुप व एमजी मोटर्स के सहयोग से इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा "वोटिंग ड्राइव कार रैली" का आयोजन किया गया। कार रैली को स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह एवं अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा द्वारा नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में इंदौर शहर में अधिक से अधिक मतदान को दृष्टिगत रखते हुए, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप प्लान के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किया जा रहे हैं, इसी क्रम में आज द वर्ल्ड ऑफ फिटनेस ग्रुप व एमजी मोटर्स के सहयोग से इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा नेहरू स्टेडियम से गीता भवन चौराहा, पलासिया चौराहा, एल आई जी चौराहा, विजयनगर चौराहा, शालीमार टाउनशिप चौराहा, निरंजनपुर चौराहा से यू टर्न लेकर विजयनगर ए बी रोड होते हुए, नेहरू स्टेडियम तक "वोटिंग ड्राइव कार रैली" का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं की प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार रैली के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित प्रतिभागियों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया तथा शपथ दिलाई गई।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper