सनावद मंडी में हम्मालों ने आवेदन देकर रोका कार्य
नीलामी कार्य नहीं होने से किसानों का हंगामा,तहसीलदार के प्रयास के 3 घंटे बाद शुरू हुआ नीलामी का कार्य,हम्माली दर बढ़ाने को लेकर हम्मालों ने किया काम बंद
आशीष शर्मा
सनावद-शहर की कृषि उपज मंडी के हम्मालों ने 21 मई को मंडी सचिव को आवेदन देकर तुलाई कार्य की हम्माली दर बढ़ाने की मांग को लेकर आवेदन दिया था। छह दिन बाद भी मामले का समाधान नहीं होने पर मंगलवार को हम्माल संघ ने काम पूरी तरह बंद कर दिया। इधर मंडी में आए 100 से अधिक वाहन तुलाई के लिए इंतजार करते रहे। इसके बाद करीब 11 बजे से किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। दोपहर 2.30 बजे तहसीलदार मुकेश मचार के आश्वासन के बाद किसानों का हंगामा खत्म हुआ और वाहन खरीदे गए। कृषि उपज मंडी में मूंग, तुवर, चना डालर व
अन्य उपज के वाहन बड़ी संख्या में पहुंचे थे। मंगलवार को जब किसान अपनी उपज के वाहन लेकर मंडी पहुंचे तो वहां पता चला कि हम्माल संघ ने हड़ताल कर दी है। इसके कारण तुलाई का काम नहीं होगा। किसानों ने इस संबंध में सकारात्मक पहल के लिए मंडी सचिव से चर्चा की। मंडी सचिव लक्ष्मणसिंह ठाकुर ने उनकी बात को सुना व हम्माल संघ के आवेदन की बात किसानों के सामने रखी। लेकिन किसान इस बात को मानने को तैयार नहीं थे। अपनी उपज की गाड़ी लेकर आए किसान हंगामा करते हुए खरीदी करने की मांग करने लगे। करीब दो घंटे से अधिक समय चले हंगामे के बीच किसानों की बात को मंडी सचिव ने सुना व समझाने का प्रयास किया। लेकिन किसानों ने हंगामा करते हुए चक्काजाम की चेतावनी दी। तहसीलदार ने मंडी में जाकर पहले हम्माल संघ और फिर किसानों व व्यापारियों से चर्चा कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया। मंडी सचिव ने अनाज मंडी में नीलामी काम बंद करने की बात कही। उन्होंने बताया हम्मालों की समस्या का निराकरण होने तक अनाज मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। किसान अपनी उपज विक्रय के लिए मंडी प्रांगण में न लाएं।

