पुलिस कप्तान की अपराध समीक्षा बैठक में थाना हाटपीपल्या को जिले में द्वितीय स्थान
देवास पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिमाह जिले के समस्त थानों की 25 मानकों के आधार पर समीक्षा की जाती है इस बार भी इन्हीं मानकों के आधार पर मार्च माह की थानावार समीक्षा में थाना हाटपीपल्या ने संपूर्ण जिले में द्वितीय स्थान हासिल किया, हाटपीपल्या की कमान प्रोबेशनर आईपीएस सुजावल जग्गा के हाथों में 28 फरवरी को दी गई थी,कमान संभालते ही पुलिस कप्तान के निर्देशों का पालन सख्ती से हाटपीपल्या क्षेत्र में करवाया जाने लगा, जिसके अंतर्गत ऑपरेशन हवालात के तहत आरोपियों/अपराधियों की धड़पकड़, ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिको की दस्तयाबी, ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अधिकाधिक कैमरा इंस्टालेशन, ऑपरेशन सेफ क्लिक के तहत साइबर जागरूकता आदि का पालन सुचारू रूप से थाना क्षेत्र में किया जाने लगा जिसका परिणाम थाने की रैंकिंग को मिला और पूरे जिले में द्वितीय स्थान हासिल करने में सफलता प्राप्त की, थाना प्रभारी महोदय द्वारा हाटपीपल्या क्षेत्र की जनता को आभार प्रकट किया गया कि उनके सहयोग से ही थाना क्षेत्र में अपराधों में अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है।