हीरा नगर चौराहे पर 79,स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। कार्यक्रम आयोजन करता श्याम यादव ने बताया इस कार्यक्रम में नगर निगम कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे जी पर्सद राजू भदौरिया जी (एडवोकेट ) अशोक यादव जी जय गोपाला समाजसेवी सदाशिव यादव जी कोमल यादव जी इंटक.के नेता वरिष्ठ देवी सिंह सेंगर जीभारतीय जनता पार्टी के नेता सुरजीत वालिया जी दलित समाज के अध्यक्ष दयाशंकर चौधरी जी जवाहरलाल यादव (नेताजी ) सुभाष यादव जी शैतान सिंह जी नीरज यादव जी विष्णु विश्वकर्मा जी गोलू सिंघम तुलसी भैया बबलू चौधरी जी दीपेंद्र चंदेल जी सचिन यादव जी NSUi के नेता टिंकू हार्डिया जी अजय वर्मा जी राजकुमार भैया गोपाल बागेश्वर जी अजय चौरसिया कमल कुशवाहा जी और सभी स्थानीय लोग बुजुर्ग बड़ी संख्या की मौजूदगी मे तिरंगे को सम्मान सहित फहराया गया पश्चात यहां बच्चों को फल मिठाइयां,और जो बच्चे अच्छे अंकों से स्कूल में पास हुए उन बच्चों को तिरंगे मेडल से सम्मानित किया गया वरिष्ठों को तिरंगे दुपट्टे से से सम्मान किया गया सभी का सम्मान श्याम यादव जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का उदभोधन बृजमोहन यादव जी ने किया।