महू में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस जगह-जगह मनाकर आजादी के वीर शहीदों को याद किया

  • Share on :

इंदौर-महू- जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया महू में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस जगह-जगह मनाकर आजादी के वीर शहीदों को याद किया। और चौपाल सागर पलासिया में चौपाल प्रभारी मनीष शाह के नेतृत्व में मंडी सचिव प्रकाश दांगी और संचालक जुगनू जादवसिंह धनावत ने झंडा वंदन किया। महू में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश दत्त पांडे, मुजीब कुरैशी, कपिल सोलंकी,जुगनू जादवसिंह धनावत, शक्तिसिंह गोयल, विजेंद्रसिंह चौहान, पुनीत शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू खान, विजय नौलखा, रवि मिश्रा, अजय वर्मा,राजकुमार बागड़ी, नरेश जोशी, लियाकत पठान, देवेंद्र अग्रवाल,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्वेता डिसूजा, प्रेम चौहान, शिखा अमित अग्रवाल, जगमोहन सोन, कमल धानुक, अजय धनावत, ओम पटेल, गजेंद्रसिंह राठौर, वीरेंद्र झंझोट, विष्णु मालवीय, रवीश जादम, रोहित अग्रवाल,मुन्नालाल वर्मा, बाबूलाल अमेरिया, राहुल शर्मा, प्रीतम वर्मा, अभिषेक मारोलिया, अरुण गुर्जर, पिंटू डीडवानी इत्यादि सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे। और चौपाल सागर में मंडी सचिव प्रकाश दांगी, प्रभारी मनीष शाह, जुगनू जादवसिंह धनावत, राधेश्याम चौधरी, व्यापारी संघ अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, मुकेशसिंह चौहान, नरेंद्र जोशी, संतोष पाटीदार, प्रकाश खंडेलवाल, नीरज चौधरी, माखन चौधरी, चौपाल प्रबंधक राजेंद्रसिंह वर्मा, अनिल द्विवेदी, मिसबा अली खान, माखन मुकाती,दीपक पटेल एवं अनाज मंडी स्टाफ उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper