इंदौर अवैध शराब की बिक्री करने वाला आरोपी एरोड्रम पुलिस की गिरफ्त में

  • Share on :

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर अवैध शराब की बिक्री करने वाला आरोपी एरोड्रम पुलिस की गिरफ्त में आरोपी के कब्जे से 141 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 96 बियर की  केन  कीमत लगभग रू,1,53000 इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ अधिकारी गढ़ पुलिस आयुक्त महोदय श्री संतोष कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस आई युक्त महोदय श्री अमित सिंह पुलिस उपयुक्त महोदय श्री विनोद कुमार मीणा अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त महोदय श्री आलोक कुमार शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त महोदय विवेक सिंह चौहान जी द्वारा प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं उक्त निर्देशों  में पुलिस थाना एरोड्रम की टीम के द्वारा लगातार अवैध शराब के विक्रय  की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के संबंध में सूचना संकलन कर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में पुलिस थाना एरोड्रम पुलिस द्वारा दिनांक 3/8/2025 को रात्रि में क्षेत्र में  भ्रमण कर संधिगद्  व्यक्तियों की चकिंग करते हुए पाल्हार   नगर केला माता मंदिर के पास इंदौर पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के द्वारा दबिस्  देकर आरोपी  हेमंत उर्फ बंटी पिता रघुराज रघुवंशी उम्र 56 साल निवासी पल्लहर नगर इंदौर को रंगे हाथों शराब का विक्रय करते हुए पकड़ा तथा आरोपी से पूछताछ करते हुए उसके घर में अवैध शराब रखी होना बताया बाद में आरोपी के घर से अवैध अंग्रेजी शराब एवं बियर की  केन बरामद की गई 
 रॉयल स्टैग -12,  8 पीएम-12 बॉटल,ऑफीसर्स चॉइस 12 बॉटल, बकार्डी मेंगो /लेमन -24 बॉटल, आईकोनिक व्हाइट-24 बॉटल, रॉयल चैलेंज -12 बॉटल, स्टेरलिग रिसर्व- 24 बॉटल, बैगपाईपर -12बॉटल, मैकडॉवल -9बॉटल, किंगफिशर बियर -48 केन, बोल्ट बियर की -24 केन, हंटर बियर की -24 केन कुल 141 अंग्रेजी शराब 96 बियर की केन कुल कीमत 1,53,000 जप्त की गई।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री तरुण सिंह भाटी नरेंद्र सिंह रघुवंशी दीपू यादव  योगेश लश्करी राजू रावत राकेश बघेल दीपेंद्र की सराहनी भूमिका रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper