इंदौर बना एनिमेशन, गेमिंग और कॉमिक्स टैलेंट का ग्लोबल हब

  • Share on :

पहली वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स)-2025 में इंदौर के एक्सपर्ट्स निभाया महत्वपूर्ण रोल

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर।  भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) द्वारा मुंबई में आयोजित वेव्सर 2025 के कॉम्पिटिशन में देश की दो एनजीओ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। युनेस्को से सहायता प्राप्त असिफा इंडिया और इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन ने इस कॉम्पिटिशन में एनिमेशन, वीएफएक्स गेगिंग और कॉमिक कैटेगरी की प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संचालन कर भारत को नए क्रिएटर प्रदान किए हैं। दोनों एन जी ओ के अध्यक्ष इंदौर के ही हैं यही कारण रहा की इंदौर के क्रिएटर ने भी इस कॉम्पिटिशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 20 अवार्ड भी जीते।
असिफा इंडिया इंडिया के प्रेसिडेंट संजय खिमेसरा और इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजितेश शर्मा ने बताया कि देव्स की तैयारी के लिए क्रिएटिव जगत के दिग्गजों के साथ एक साल पहले मिनिस्ट्री ने लबी चर्चा कर तैयारी आस्भ की। समिट का उद्‌गाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और इस अवसर पर क्रिएट इन इंडिया चौलेंज के लिए विशेष तौर पर बनाये गए क्रिएटोस्फियर में जाकर श्री मोदी ने विजेताओं से विशेष तौर पर संवाद किया। इंदौर के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया और 20 से अधिक प्रतिभागीयो ने विभिन्न श्रेणियों में विजेता बनकर शहर का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। पिछले 10 महीने से चल रहे वेव्स 2025 के क्रिएट इन इंडिया चौलेंज के दौरान देश के 100 शहरों और दुनिया के 60 देशो से एक लाख प्रतिभागियों ने अपनी क्रिएटिव प्रविष्टि सबमिट की, उनने से वेव्स के मंच पर चुने गए 750 फाइनलिस्ट्स को भारत सरकार ने मुंबई आमंत्रित किया। इन प्रतिभागियों में से 45 फाइनलिस्ट असिफा इंडिया के श्वेव्स अवॉर्ड्स ऑफ एक्सीलेंसर और ७। द्वारा आयोजित श्वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चौपियनशिपश् के थे जिनमे से जूरी के निर्णय के आधार पर सर्वश्रेष्ठ उभरते कलाकार, छात्र और पेशेवर श्रेणी के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इन फाइनलिस्ट और विजेताओं में इंदौर के २० से अधिक छात्र, युवा पेशेवर और उभरते कलाकार शामिल थे, जिन्हें मुंबई में आयोजित देव्स समिट के मंच पर शहर को गौरवान्वित किया। इसके बाद आयोजित रेड कारपेट सेरेमनी में विजेताओं को फिल्म और मीडिया जगत के दिग्गजों के साथ-साथ भारत सरकार और महाराष्ट्र सर्कार के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया।
असिफा इंडिया इंडिया के प्रेसिडेंट संजय खिमेसरा और इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजितेश शर्मा को भी उनके नेतृत्व और योगदान के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। दोनों ही इंदौर से हैं और वेव्स 2025 के दौरान क्रिएट इन इंडिया चौलेंज के साथ ही आयोजित किये गए अनेक मास्टरक्लासेस, पैनल चर्चाओं और वर्कशॉप्स में सक्रिय रूप से शामिल रहे और उन्होंने विश्व भर से कई जूरी और विशेषज्ञों को आमंत्रित कर उनके सेशन भी आयोजित करवाए ।
दोनों संगठनों के नेतृत्व की जड़े इंदौर में होना और इतनी बड़ी संख्या में स्थानीय प्रतिभाओं का विजयी होना, मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले वर्षों में भारत के एनिमेशन, वीएफएक्स, गेमिंग, कॉमिक्स इकोसिस्टम को और मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। आप दोनों प्रदेश सरकार से स्थानीय टैलेंट विकास हेतु एवीजीसी पालिसी ड्राफ्ट और इम्प्लीमेंटेशन हेतु भी सक्रिय रहे हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper