आबकारी इन्दौर की कार्यवाही
इंदौर। कलेक्टर महोदय जिला-इंदौर, श्रीमान शिवम वर्मा जी के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी जी के द्वारा दिये निर्देशानुसार तथा कंट्रोलर महोदय देवेश चतुर्वेदी एवं डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत महू अ के श्री गणपत सिंह धुध के नेतृत्व में आज दिनांक 27.12.2025 को आबकारी उप निरीक्षक कृतिका द्विवेदी की टीम के द्वारा वृत्त क्षेत्र में अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई ।
आज की कार्यवाही में एक दोपहिया वाहन नंबर mp 09 uz 1333 एक्सेस स्कूटी * से अवैध परिवहन कर ले जाई जा रही 12 बोतल विदेशी मदिरा व्हिस्की। मदिरा वाहन सहित जप्त कर आरोपी शशिकांत तिवारी के विरुद्ध *आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मदिरा व वाहन का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 88500/- रुपए है।
आज की कार्यवाही में आबकारी आरक्षक श्री विवेक कनाडे श्री कमलेश निहोरे , श्रीमती रीना भिड़े का सराहनीय योगदान रहा ।

