भीषण गर्मी से बेहाल इंदौर, 14 जून से मानसून की पहली दस्तक की संभावना
इंदौर। प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इंदौर, उज्जैन, खरगोन, और देवास सहित आसपास के जिलों में दिन का तापमान लगातार 41–43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आगामी 13 जून तक तापमान में कोई खास गिरावट की उम्मीद नहीं है, जिससे जनजीवन पूरी तरह गर्म हवाओं और उमस से जूझ रहा है।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 14–16 जून के बीच मानसून की पहली बौछार इंदौर सहित मध्य भारत के कुछ हिस्सों में दर्ज हो सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
अभी के लिए अलर्ट:
दोपहर 11 बजे से शाम 4 बजे तक हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है।
बुजुर्ग, बच्चे और मजदूर वर्ग को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
ORS, नींबू पानी, छाछ और हल्के सूती कपड़ों का उपयोग करें।
मानसून की तैयारी में जुटे किसान:
कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे मानसून पूर्व जल निकासी व्यवस्था, जैविक खाद का छिड़काव और बीज तैयार रखने की योजना बनाएं।
मानसून की देरी से धान और तिलहन फसलें प्रभावित हो सकती हैं, इसलिए तेज बारिश से पहले खेतों की मेंटेनेंस पर जोर देने की सिफारिश की गई है।
जनता से अपील:
नगर निगम और बिजली विभाग द्वारा नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि संभावित तेज बारिश और आंधी के पहले घर की छतों, नालियों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच कर लें।
रिपोर्ट – रणजीत टाइम्स मौसम डेस्क