पीएम मोदी ने भूटान में 'कालचक्र अभिषेक' का उद्घाटन किया
थिम्फू। प्रधानमंत्री मोदी भूटान दौरे पर हैं और बुधवार को उनके भूटान दौ...
नगर निगम के रिश्वतखोर अधिकारी फिर EOW के हाथ लगे। मिली जानकारी के अनुसार इन्दौर नगर निगम झोन 19 के एआरओ पुनीत अग्रवाल और बिल कलेक्टर रोहित सावले को पैसे लेते रंगेहाथ EOW ने पकड़ा है, सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) पुनीत अग्रवाल और बिल कलेक्टर रोहित साबले कबाड़ी संतोष सिलावट से 40 हज़ार रुपए लेते हुए पकड़ाए है, ये रिश्वत गोदाम सील कर के मांगी थी फिलहाल, झोन 19 में कार्रवाई चल रही हैं आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई