इंदौर न्यू आरटीओ रोड बुरे हाल, सालों हो गए

  • Share on :

रिपोर्ट नलिन दीक्षित 
इंदौर की राऊ विधानसभा में आने वाली न्यू आरटीओ रोड अपने हाल को सालों से रो रही है। यहां कई पाश कॉलोनी विकसित हो चुकी है। इनके प्लॉट और फ्लैटों की कीमत लाखों में है। मगर यहां की आम जनता बुरे हाल में है और जिम्मेदारो के मुंह ताक रही है। हर साल बारिश के मौसम में ये रोड गड्ढों में रोड बन जाती है। और हजारों दुर्घटनाएं यहां अब तक हो चुकी है पर यहां के विधायक और पार्षद सब कुंभकरण की नींद सो रहे है। इनका मुंह केवल चुनाव के समय वोट मांगने पर ही देखने को मिलता है। जनता हर साल इनके दरबार में हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती है। वहां इन्हीं मिलता है खोखला आश्वासन झूठे वादे और तारीख पर तारीख करते है हो जाएगा बहुत जल्द करवा देंगे। दस बारह साल हो गए इस वादे को किए पर आज तक ये लोग जगे नहीं जिन्हें रोड बनाना है। ये मत सोचना जनप्रतिनिधियों की यहां कम वोटर है।  ये सोचो कि क्या मुंह लेकर जाओगे वोट मांगने ऐसा न हो अगले चुनाव में यही वोटर जीत ओर हार तय का दे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper