इंदौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: खजराना थाना क्षेत्र से 15.5 ग्राम MD ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार
इंदौर, 5 अप्रैल – खजराना थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 15.5 ग्राम एम.डी. ड्रग्स (म्याऊं म्याऊं) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत लगभग 1.6 लाख रुपये आंकी गई है।
थाना खजराना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव के निर्देशन में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर साजी तालाब दरगाह के पीछे खाली मैदान पर संदिग्ध रूप से घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान ईरशाद पिता शहजाद खान, उम्र 44 वर्ष, निवासी 69 तंजीम नगर, खजराना, इंदौर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्वयं ड्रग्स का आदी है और अपनी लत को पूरा करने के लिए सस्ते दामों पर एम.डी. ड्रग्स खरीदकर, नशे के आदी अन्य लोगों को महंगे दामों पर बेचता था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15.5 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त कर NDPS एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से आगे पूछताछ कर उसके ड्रग नेटवर्क और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी जुटाने हेतु पुलिस रिमांड लिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उप निरीक्षक संदीप पटेल, सहायक उप निरीक्षक राकेश परमार, सुरेंद्र सिंह रघुवंशी, प्रधान आरक्षक पंकज सांवरिया, अजीत यादव, नरेश चौहान, आरक्षक प्रदीप सूर्यवंशी और शुभम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
यह कार्यवाही पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त (झोन-02) श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेन्द्र सिंह तथा सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मंडलोई के निर्देशन में की गई।
इंदौर पुलिस का यह अभियान मादक पदार्थों एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार जारी रहेगा।