इंदौर की दबंग टीआई ममता कांबले नजर आएंगी बॉलीवुड फिल्म 'बिहू अटैक' में
राजेश धाकड़
इंदौर। शहर की जानी-मानी पुलिस अधिकारी टीआई ममता कांबले अब बड़े पर्दे पर भी अपना दम दिखाएंगी। वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'बिहू अटैक' में नजर आएंगी, जिसमें वह एक दबंग पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं।
टीआई कांबले ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, "बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता देव मेनारिया हमारे पुराने जानकार हैं। इससे पहले भी उन्होंने अपनी वेब सीरीज के लिए मुझे ऑफर दिया था, लेकिन पारिवारिक और अन्य जिम्मेदारियों के चलते मैं उस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन सकी।"
उन्होंने आगे बताया, "एक दिन देव मेनारिया जी का कॉल आया और उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, क्या आप इसमें एक रोल करेंगी? जब उन्होंने 'बिहू अटैक' की कहानी सुनाई तो मुझे यह बहुत पसंद आई। यह फिल्म भारतीय सेना और पुलिस प्रशासन पर आधारित है और इसमें समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है।"
टीआई कांबले ने बताया कि देव मेनारिया ने उन्हें एक दमदार पुलिस ऑफिसर की भूमिका दी है, जिसे उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के स्वीकार कर लिया।
इस फिल्म में देव मेनारिया के साथ अरबाज खान, राहुल देव और डेजी शाह जैसे बड़े कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी बिहू फेस्टिवल के दौरान पाकिस्तान की आतंकवादी टीम द्वारा किए जाने वाले हमले और उसे नाकाम करने में आईबी और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई पर आधारित है।
टीआई कांबले ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं भारतीय सेना पर बनी इस फिल्म का हिस्सा हूं।"
'बिहू अटैक' का निर्माण पीकेएस फिल्म के बैनर तले हो रहा है। फिल्म के निर्माता देव मेनारिया और प्रबीर साहा हैं। यह फिल्म देशभर में दशहरे के मौके पर रिलीज की जाएगी।
टीआई ममता कांबले ने यह भी कहा कि देव मेनारिया समाजिक संदेश देने वाली फिल्में बनाते हैं और वह भविष्य में भी उनके साथ काम करना चाहेंगी।