चारधाम यात्रा से इंदौर टीम सकुशल लौटी!
रणजीत टाइम्स |
इंदौर से 4 मई 2025 को 35 श्रद्धालुओं की टीम चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुई थी, जिसका सफल संचालन आरुषि ट्रेवल्स के श्री संतोष प्रसाद जी ने किया। इस यात्रा में सभी यात्रियों ने हरिद्वार में गंगा मैया का पावन दर्शन किया, फिर यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्री विशाल की यात्रा पूरी कर 19 मई 2025 को इंदौर लौटे।
केदारनाथ धाम में दल ने चार दिन रुककर सभी श्रद्धालुओं के दर्शन पूर्ण कराए। कुछ श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से, कुछ पैदल, घोड़े या बिट्टू (खच्चर) के सहारे पर्वत शिखरों तक पहुँचे। सभी ने मिलकर बाबा केदारनाथ का नाम जपते हुए अद्भुत अनुभव साझा किया।
इस यात्रा में श्री गोविंद पंचोली जी, गौर साहब, श्री ओमकार यादव, तारे भाई साहब, पाराशर जी, केसरे अंकल और अन्य भक्तगण शामिल थे। सभी ने श्री संतोष प्रसाद जी को यात्रा की सफल व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया।
भारत का आखिरी गांव — माणा (उत्तराखंड, चमोली)
यात्रा के दौरान दल ने माणा गांव में 16 मई 2025 को झंडा वंदन किया। यह गांव बद्रीनाथ के निकट, तिब्बत सीमा के पास स्थित है और भारत का आखिरी गांव कहलाता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक धरोहर, गुफाएं, सरस्वती नदी और रहस्यमयी कथाएँ यात्रियों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं।
16 मई को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आयोजित विशाल रैली के बीच, दल ने माणा गांव में भारतीय ध्वज फहराया और देशभक्ति का उत्साह साझा किया।
जय बाबा केदारनाथ! जय बद्री विशाल! जय हिंद!

