आई.टी.आई. प्रशिक्षुओं का नवाचार परियोजनाएं

  • Share on :

गोटेगांव शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई.टी.आई में प्रशिक्षणार्थियों एवं संस्थान के अधिकारियों द्वारा जिला कलेक्टर शीतला पटले को संस्थान में संचालित ट्रेनिंग कम प्रोडक्शन सेंटर के अंतर्गत बनाए गए विभिन्न नवाचार प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया गया प्रशिक्षणार्थियों ने कलेक्टर को एलईडी बल्ब निर्माण, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट सिस्टम जैसे प्रशिक्षण आधारित उत्पादन गतिविधियों के साथ-साथ स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक, स्मार्ट डस्टबिन, आईओटी आधारित होम ऑटोमेशन सिस्टम, स्मार्ट होम गार्डनिंग सिस्टम आदि  परियोजनाएं प्रस्तुत कीं गई कलेक्टर प्रशिक्षणार्थियों के प्रयासों की सराहना की एवं नवाचार के प्रति उनकी जागरूकता को प्रेरणास्पद बताया। उन्होंने प्रशिक्षण के साथ-साथ उत्पादन के समन्वय को युवाओं के कौशल विकास हेतु अत्यंत उपयोगी बताया।इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य नारायण कोष्टा एवं अनुदेशक आशीष सोनी द्वारा आई.टी.आई. गोटेगांव में अपनाई जा रही श्रेष्ठ शिक्षण पद्धतियों जैसे उद्योगों में औद्योगिक भ्रमण, ऑन द जॉब ट्रेनिंग (OJT) आदि की जानकारी दी गई, जिससे प्रशिक्षणार्थियों को वास्तविक औद्योगिक अनुभव प्राप्त हो रहा है।संस्थान द्वारा चलाए जा रहे नवाचार व उत्पादन गतिविधियों से न केवल प्रशिक्षुओं को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हो रहा है, बल्कि वे आत्मनिर्भरता की दिशा में भी अग्रसर हो रहे हैं।
-

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper