क्या खकनार पुलिस की पकड़ से ज्यादा मजबूत अवैध जुआ क्लब संचालकों की पकड़ है,???

  • Share on :

जुआ क्लब संचालकों को किसकी है छत्रछाया थाना प्रभारी की कार्यशैली पर उठते सवाल खकनार पुलिस की पकड़ हुई कमज़ोर
महेन्द्र मालवीय रणजीत टाईम्स बुरहानपुर
बुरहानपुर जिले के खकनार थाना अंतर्गत 
जुआ अब चोरी छिपे नहीं बल्कि खकनार थाने से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर धड़ल्ले से चल रहा है जुआ । खकनार में जुआ क्लब सुबह से ही सज जाते हैं। ताश के पत्तों पर हजारों रुपए के दांव लगाकर लोग भाग्य आजमा रहे हैं। भाग्य के इस मोह जाल भरे इस खेल में सैकड़ों परिवार तबाही का शिकार हो चुके है। जिसमें युवा जुआ के लत से पीड़ित होकर घर की पूंजी गंवा रहा है और बर्बादी के रास्ते पर चल रहा है।
सूत्रों की माने तो खकनार क्षेत्र में जुआ को लेकर यह स्थित है कि खकनार से कुछ ही दूरी पर एक सुनसान बिल्डिंग में जुआ क्लब जमकर चल रहा है। खकनार थाना क्षेत्र में इस तरह जुआ क्लब चलना कई सवाल पैदा कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार खकनार थाने ने कुछ समय  पूर्व खकनार के जुआ खेल रहे  कुछ लोगों पर नाम मात्र की कारवाई की थी। लेकिन जिनके नाम प्रचलित है कि खकनार में ये फलाना व्यक्ति क्लब चला रहे है उन पर न कारवाई हो रही है न ही जुआ क्लब बंद हो रहा है। आस पास के गांवों सहित पूरे खकनार में चर्चा है कि जुआ क्लब कैसे चल रहा है। पुलिस जुआ क्लब क्यों बंद नहीं करवा रही है।
यू तो खकनार पुलिस आए दिन मुखबिर की सूचना पर अवैध गतिविधियों पर हथियार तस्करों पर शिकंजा कस रही हैं  जंगलों में पहुंच जाते हैं लेकिन खकनार तहसील में  थाना क्षेत्र से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर अवैध जुआ  कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं होना बहुत गंभीर विषय है। क्या मुखबिर अवैध जुआ क्लबों की सूचना पुलिस को नहीं देते या सूचना मिलने पर भी कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि खकनार में जुआ कारोबारियों का नेटवर्क कितना मजबूत है। क्यों खकनार पुलिस अवैध जुआ क्लब बंद  नहीं करवा पा रही है।  अब सोचने वाली बात यह है कि क्या अवैध जुआ पत्ता कारोबार पुलिस की मर्जी से चल रहा है ? आखिर इन दबंग अवैध कारोबारियों को किसकी है सय है आखिर क्यों पुलिस इन पर कार्यवाही नहीं कर पा रही है। और यदि कारवाई करती भी है तो कुछ लोगों पर नाम मात्र की कारवाई करके खानापूर्ति की जा रही है। लेकिन थाना प्रभारी महोदय जुआ क्लब बन्द नहीं करवा पा रहे हैं इससे कही ना कही खकनार पुलिस की साठ गांठ होने का शक है । जुआ कारोबारि इतने बिंदास  है कि एक पल में यहां कार्यवाही होती हैं और दूसरे ही पल क्लब चालू हो जाता है या ये कहे कि जुआ क्लब बन्द करने की जरूरत भी नहीं पड़ती सिर्फ जगह बदलो की कार्यवाही हो रही है कही कानून के हाथों से लम्बे हाथ जुआ क्लब संचालकों के तो नहीं हो गए जिससे खकनार पुलिस वहां पर नहीं पहुंच पा रही है  खकनार पुलिस कार्यवाही करने में नाकाम है  अब देखना यह है कि अब क्लब संचालकों की दबंगई चलती हैं या पुलिस का दण्डा ???
क्या खकनार थाना प्रभारी करवा पाएंगे अवैध जुआ क्लब बन्द आखिर कौन बचा रहा है इन अवैध जुआ क्लब संचालकों को पुलिस या राजनेताआखिर किसके दबाव में खकनार पुलिस नहीं कर पा रही है इन अवैध कारोबारियो के खिलाफ कोई कार्यवाही?? सवाल कई है जिनके जवाब मिलना शायद बहुत मुश्किल है l

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper