अवैध लकड़ी का परिवहन करते हुए जतारा वन विभाग ने ट्रक किया जप्त
रेंजर शिशुपाल अहिरवार की टीम की कार्यवाही
बीते रात्रि में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को मुखबिर सूचना के जरिए जटकोरा गांव में अवैध लकड़ी परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए रेंजर के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान में लाकर तथा उनके निर्देशन में तत्काल दल का गठन कर मौके पर भेजा गया तो एक ट्रक क्रमांक UP 93CT0588 में श्यामार प्रजाति की अवैध लकड़ी के परिवहन करते हुए देखा गया । जिसके पश्चात ट्रक मैं सवार चालक पप्पू यादव से ट्रक में लोड लकड़ी के संबंध में वन विभाग की अनुमति मांगी गई तो उसके द्वारा लकड़ी काटे जाने और परिवहन किए जाने के संबंध में कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए उक्त ट्रक को अवैध लकड़ी परिवहन के लिए आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 243/22दिनांक 13/05/2025 पंजीबद्ध किया जाकर ट्रक को मय लकड़ी के जप्त किया गया। जिसके बाद जप्त ट्रक को मय वनोपज के सुरक्षित खड़ा कराने के बाद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 243/22 दिनांक 13/05/2025 को अग्रिम विवेचना में लिया गया।
वाहन जप्ती की कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में वन संरक्षक छतरपुर और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन में की गई ।
उक्त कार्यवाही में रियाजुद्दीन काजी वनपाल , शुभम पटेल वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक, अमन प्रजापति वनरक्षक, विवेक वनरक्षक मौजूद रहे।

