जतारा विधायक का ट्रांसफर को लेकर पत्र हुआ वायरल, दूसरीं विधानसभा के लोगों के है लेटर में नाम
विधायक ने कहा फर्जी है पत्र, एसपी से करेंगे शिकायत
टीकमगढ़ - जैसे ही सरकार ने ट्रांसफर पॉलिसी लागू की, वैसे ही अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने ट्रांसफर कराने के लिये आवेदन किए है। लेकिन इसके अलाबा भी राजनेताओं के द्वारा अपने पसंद और नापसंद लोगो को इधर से उधर करने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसको लेकर जतारा विधायक हरिशंकर खटीक का एक पत्र शोसल मीडिया पर वायरल हों रहा है, जिसमे करीब 18 शिक्षकों के नाम लिखे हुए है, जिसमे कुछ शिक्षकों की जिले से बाहर ट्रांसफर की अनुशंसा की गई है। जिसके बाद से जिले से बाहर की गई अनुशंसा बाले शिक्षकों में पत्र वायरल होते ही उदासी का माहौल बन गया। साथ ही इस पत्र के बाद से जतारा विधायक का दूसरीं विधानसभा टीकमगढ़ में इंटरफेयर करने का राजनैतिक गलियारों में बाजार गर्म रहा। क्योंकि पत्र में कुछ भाजपा समर्थित नेताओ के परिजन शिक्षकों के भी नाम शामिल है। अगर यह पत्र सही है तो ट्रांसफर लिस्ट आने के बाद इन शिक्षकों को विधायक द्वारा की गई अनुशंसा अनुसार ही ट्रांसफर होनें चाहिये। वही जब इस मामले को लेकर विधायक हरिशंकर खटीक से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि यह भाजपा को बदनाम करने की साज़िश हैं, उनके द्वारा स्थानांतरण को लेकर कोई पत्र जारी नहीं किया हैं। साथ ही बताया हैं की उक्त पत्र की जानकारी उनके पास आई है, पत्र में जो क्रमांक हैं बह भी गलत है। जबकि उनके पत्र की संख्या तक़रीबन 136 तक पहुंची हैं, लेकिन पत्र में क्रमांक 516 अंकित हैं। साथ ही कहाँ की वर्तमान में बह भोपाल में हैं टीकमगढ़ आते ही पुलिस अधीक्षक से उक्त मामले की शिकायत की जाएगी। उन्होंने बताया हैं की उनके पत्र को स्केन करके यह साज़िश की गई हैं। अब देखना यह होगा कि जतारा विधायक टीकमगढ़ आते ही इस फर्जी पत्र पर एक्शन लेते है और पुलिस अधीक्षक से उक्त फर्जीवाडा करने बाले व्यक्ति पर मामला दर्ज करवाते है कि नही। वही टीकमगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी से उनकी विधानसभा के लोगो के नाम जतारा विधायक के पत्र में आने पर चर्चा की तो उन्होंने बताया की उनके द्वारा कोई नाम ट्रांसफर के लिए नही दिए है, वह जतारा विधायक से इस मामले की चर्चा करेंगे।


