पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

  • Share on :

डीपी पैलेस मुललाई खेड़ा बिजनौर रोड सरोजिनी नगर लखनऊ
लखनऊ दर्पण न्यूज़ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया का प्रथम वर्षगांठ बनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वनाथ जी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर वी.पी. अशोक साहब जी आईपीएस / पी.एच.डी, डि.लीट पुलिस अधीक्षक  पी. पी अशोक सिंह बौद्ध समता सैनिक दल प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिद्धार्थ संपादक अब तक टी.वी.  बौद्ध मती विमला देवी राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय संविधान सम्मान म्मान समिति इस कार्यक्रम में लखनऊ दर्पण के संपादक श्री लल्लू राम उर्फ लाल जी ने सभी अतिथियों का सम्मान किया और संपादक विशाल यादव जीने कार्यक्रम का संचालन किया जिसमें पत्रकारों के बारे में बहुत सी बातें रखी गई जैसे की उनकी एकता संविधान में उनका स्थान और जनमानस और जनता की बात रखने की विचारधारा पत्रकार समाज की वह रीड की हड्डी है जो की सरकार को समाज के प्रति आईना दिखाने का कार्य करती है इसके साथ-साथ कार्यक्रम में सभी चैनलों के आए हुए पत्रकारों का संपादकों का और अन्य पदाधिकारी का सम्मान किया गया

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper