जरा याद करो कुर्बानी"–एक शाम शहीदों के नाम

  • Share on :

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत, इंदौर मे देशभक्ति के सुर और शहादत की कहानियों से गूंज उठा माहौल।
अमर शहीदों को समर्पित गीतों ने स्वतंत्रता संग्राम की यादें ताज़ा कर दीं।
इन्दौर एम्बुलेंस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा इन्दौर मे भव्य एम्बुलेंस???? से तिरंगा यात्रा निकाली गई!
इस अवसर पर इन्दौर के  ( सी एम एच ओ ) साहब उपस्थित रहे।
उन्होंने शहर मे भव्य तिरंगा यात्रा को तिरंगा लेहरा कर यात्रा का शुभ आरम्भ किया!
इस मोके पर इंदौर के सभी एम्बुलेंस ऑपरेटर उपस्थित रहे !

इन्दौर एम्बुलेंस आपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आजादी के इस पर्व पर,देश प्रदेश मे आइए हम सब मिलकर अपनी एकता, अखंडता और देशभक्ति के रंग में रंग जाएं का संदेश दिया ????????
 जय हिंद! वंदे मातरम्! 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper