ज्योति जोत टीम का किया स्वागत
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
सुरसुरा राजस्थान से ज्योति जोत लेकर 19 नवयुवकों की टीम का किया स्वागत
हाटपीपल्या,, पिछले वर्ष से ग्राम लसुडलिया लाड के नवयुवकों की टीम द्वितीय वर्ष भी सुरसुरा राजस्थान से पैदल जोत लेकर कल चापडा मतमोर होते हुवे लसुडलिया लाड़ पहुचेगी हाटपीपल्या में ज्योत पहुंचने पर ज्योत लेकर आए नवयुवकों का व जोत का स्वागत जाट समाज के लोगों के द्वारा किया गया बजरंग चौराहे पर भुजराम जाट सुनील जाट कपिल जाट आदि जाट समाज के लोगों ने स्वागत किया यात्रा का यह दूसरा वर्ष था यात्रा में 19 नवयुवकों की टीम दो ट्रैक्टर के साथ सुरसुरा राजस्थान पहुंची थी सुरसुरा से ज्योत लेकर पैदल रात दिन चलकर को पैदल चलकर सोमवार को जोत लेकर लसुड़िया लाड़ पहुचेगी

