सांसद खेल महोत्सव के तहत लक्ष्य सेंट्रल स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  • Share on :

दिलीप पाटीदार 

राजगढ़। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आज लक्ष्य सेंट्रल स्कूल, राजगढ़ में अंडर-17 वर्ष बालक/बालिका जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई । इसके पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा सभी माननीय अतिथियों का गरिमामय स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में — श्री राजेन्द्र जी गर्ग – वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला महामंत्री भाजपा, श्री नवीन जी बानिया – सांसद प्रतिनिधि एवं सांसद खेल महोत्सव प्रभारी, श्री धर्मेन्द्र मंडलोई – वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जनभागीदारी अध्यक्ष राजेंद्र सुरी महाविद्यालय सरदारपुर, श्री सोहन जी पटेल – भाजपा मंडल अध्यक्ष राजगढ़, श्री आशीष जी जैन – भाजपा मंडल अध्यक्ष ग्रामीण, श्री अश्विनी जी दीक्षित – योग गुरु एवं नोडल अधिकारी सांसद खेल महोत्सव, श्री गिरधारी लाल जी चौधरी – पूर्व मंडल अध्यक्ष, भाजपा आदि उपस्थित रहे।
प्राचार्य अर्जुन जाट ने अपने स्वागत भाषण में कहा—
“माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के फिट इंडिया – हिट इंडिया अभियान को सशक्त बनाने की दिशा में सांसद खेल महोत्सव एक ऐतिहासिक मंच है। यह आयोजन ग्रामीण, शहरी एवं स्कूली स्तर की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। ऐसे आयोजनों से भविष्य के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होते हैं।”
नोडल अधिकारी श्री अश्विनी दीक्षित का मार्गदर्शन, श्री दीक्षित ने बताया—
“सांसद खेल महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य हर वर्ग के खिलाड़ियों को समान अवसर देना है। यह प्रतियोगिता तहसील से जिला तथा फिर राष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर देती है, जिससे उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल भावना विकसित होती है।”
सांसद प्रतिनिधि श्री नवीन बानिया का संदेश
श्री बानिया ने कहा—
“केंद्र एवं राज्य सरकारें खेलों को लेकर अत्यंत गंभीर हैं। पिछले वर्षों में खेल बजट में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है। भारतीय युवा आज विश्व स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। सांसद खेल महोत्सव भविष्य के चैंपियंस की मजबूत नींव तैयार कर रहा है।”
अन्य अतिथियों के प्रेरणादायी उद्बोधन
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री धर्मेन्द्र मंडलोई ने कहा—
“खेल शरीर ही नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण का माध्यम भी हैं। यह आयोजन छात्रों में नेतृत्व, टीम वर्क और अनुशासन का विकास करता है। लक्ष्य सेंट्रल स्कूल इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।”
भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सोहन जी पटेल ने कहा—
“ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, अवसरों की कमी होती है। सांसद खेल महोत्सव जैसी पहलें इन प्रतिभाओं को उजागर करने का महत्त्वपूर्ण माध्यम बन रही हैं। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री आशीष जैन ने कहा—
“खेल शरीर, मन और समाज—तीनों को स्वस्थ रखते हैं। लक्ष्य सेंट्रल स्कूल द्वारा खेलों को दिया जा रहा प्रोत्साहन सराहनीय है। वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजेंद्र गर्ग ने कहा खेल युवाओं में अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करते हैं। यह प्रतियोगिता बच्चों को बड़ा मंच देगी।”
खिलाड़ियों का उत्साह और शो मैच ने कार्यक्रम में बढ़ाई रौनक-
खिलाड़ियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से अतिथि, जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों बनाम लक्ष्य सेंट्रल स्कूल के खिलाड़ियों के बीच एक विशेष शो मैच भी आयोजित किया गया। इस रोमांचक मुकाबले ने पूरे कार्यक्रम में उत्साह की लहर दौड़ा दी और दर्शकों ने तालियों के बीच खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
आयोजन टीम का उत्कृष्ट योगदान-
विद्यालय के शिक्षक श्री नरेन्द्र सिंह चौहान, श्री रोहित सोलंकी, श्री महेश राठौर एवं समस्त स्टाफ ने पूरे आयोजन को अनुशासित, सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
अतिथियों ने लक्ष्य सेंट्रल स्कूल के आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार-
कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी इंचार्ज श्रीमती अनिमा जैन द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्री नरेन्द्र चौहान ने किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper