थाना करैरा पुलिस नावालिग से बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

  • Share on :

करैरा। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौर  के द्वारा महिला संवंधी अपराघ मे शीघ्र गिरफ्तारी अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे  SDOP करैरा आयुष जाखङ के कुशल मार्गदर्शन में करैरा पुलिस द्वारा दिनांक 04.11.2025 को अपर्हता वालिका को दस्तयाव किया अपर्हता वालिका के कथन के आधार पर अपराध क्रमांक 762/25 मे  धारा 64(2)(एम),5 एल/6 पाक्सो अधिनियम का इजाफा किया गया ।
आज दिनांक 04/12/25 को मुखविर की सूचना पर से आरोपी नरेन्द्र रावत पुत्र हाकिम रावत उम्र 31 साल निवासी ग्राम डोंगरपुर चौकी मगरौनी थाना नरवर जिला शिवपुरी को ग्राम डोंगरपुर से विधिवत गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । 
इस कार्रवाई मे थाना प्रभारी करैरा निरी0  विनोद छावई ,चौकी प्रभारी उनि चेतन शर्मा, उनि  अँजली सिह,  आर0लवकेश यादव,आर0 रविन्द्र कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
जिला ब्यूरो दीपक परमार

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper