थाना खजराना को मिली बड़ी सफलता — मोबाइल झपटमार को किया गया गिरफ्तार
राजेश धाकड़
इंदौर। थाना खजराना पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मोबाईल झपटने की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी फिल्मी स्टाइल में मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में चलाकर मोबाइल झपटता था और भाग निकलता था।
पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह एवं डीसीपी जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा को निर्देशित किया गया था कि क्षेत्र में हो रहे संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इस दिशा में जोन 02 के एडीशनल डीसीपी श्री अमरेन्द्र सिंह एवं एसीपी श्री कुंदन मंडलोई के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव द्वारा कार्ययोजना बनाकर सघन प्रयास किए गए।
घटना का विवरण:
दिनांक 17 मई 2025 को फरियादी कालू श्रीवास्तव निवासी 78, धीरज नगर खजराना, इंदौर जब पुरानी कलाली रोबोट चौराहे के पास से जा रहे थे, तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से आकर उनका मोबाइल झपट लिया और फरार हो गया। इस सूचना पर थाना खजराना में अपराध क्रमांक 384/2025 धारा 304 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
तकनीकी साक्ष्य से खुला राज:
जांच के दौरान पुलिस ने क्षेत्र में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपी की पहचान की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने स्टार चौराहे से स्कीम नंबर 134 की ओर भागते आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम कृष्णा मालवीय, पिता स्व. रमेश मालवीय, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम रावनपुरा, पानीगांव, तहसील कन्नौद, जिला देवास (हाल निवासी – धीरज नगर, खजराना, इंदौर) बताया। आरोपी ने बताया कि वह केवल 5वीं तक पढ़ा है और अपने शौक पूरे करने के लिए मोबाइल झपटने की वारदातों को अंजाम देता था।
पुलिस ने आरोपी से आइटेल कंपनी का मोबाइल (मॉडल A671LC) जप्त किया है। आरोपी से खजराना सहित अन्य थाना क्षेत्रों में हुई मोबाइल और वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।
कार्रवाई में इनका योगदान रहा:
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उप निरीक्षक अनिल गौतम, सउनि सर्वेश राव फुके, प्रआर. पंकज सांवरिया, अजीत यादव, नरेश चौहान, आरक्षक शुभम सिंह और प्रदीप सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

