खलटाका पुलिस ने अवैध गोवंश का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • Share on :

21 गोवंश को कराया गया मुक्त
खलटाका पुलिस को मिली बड़ी सफलता
शिवकुमार राठौड़ कसरावद
रगोन जिले के बलकवाड़ा थाना की खलटाका पुलिस को अवैध गोवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ने में सफलता मिली है। बलकवाड़ा थाना प्रभारी रितेश यादव ने बताया की
जिसमे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की बीती रात्रि में
एक ट्रक क्रमांक आर जे 32 जी सी 2548में अवैध गोवंश भरकर इंदौर तरफ से आते हुए महाराष्ट्र  ले जा रहे हैं जिसमे पुलिस ने ट्रक को मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम निमरानी में घेराबंदी करके पकड़ा जिसमे 21 गोवंश
जिसमे 20 गाय और केड़ा क्रूरता पूर्वक भरे हुए पाए गए। पुलिस द्वारा ट्रक को जप्त कर ट्रक से पकड़े गए दोनो व्यक्तियों से गोवंश परिवहन करने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं पाए जाने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।और साथ ही ट्रक में भरे अवैध गोवंश को ग्राम निमरानी स्थित बाल गोपाल गौशाला में छुड़वाया गया
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से ट्रक किमती 2500000
रुपए को जप्त किया गया।
जिसमे आरोपी लक्मेंद्रसिंह पिता रामगोपालसिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जानीपुर कला थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर उत्तरप्रदेश और हरीश पिता छोटे
निवासी सरायबेली थाना निशानी गेट जिला मेरठ उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया।पुलिस टीम में एसडीओपी मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रितेश यादव खलटाका पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र अवास्या सहायक उपनिरीक्षक अशोक नैयर प्रधान आरक्षक विकास डावर आरक्षक नीरज यादव राकेश चौहान पंकज शर्मा रविशंकर तिवारी अनिल मोगरे का विशेष योगदान रहा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper