लुक एंड लर्न”मास्टरक्लास में जाना मैकअप और हेयर का न्यू ट्रेंड

  • Share on :

 ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। इंदौर के होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस में नेशनल ब्यूटी आर्टिस्ट चैम्पियनशिप (NBAC) का भव्य आयोजन दो भागों में संपन्न हुआ, जिसमें भारत के सर्वश्रेष्ठ हेयर और मेकअप कलाकारों की प्रतिभा को प्रदर्शित किया गया । ब्यूटी एक्सपर्ट उन्नति सिंह ने बताया कि लुक एंड लर्न  मास्टरक्लास आयोजन की शुरुआत एक विशेष सेशन से हुई, जिसमें प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट्स के लिए तीन जूरी मेंबर्स  भास्कर सांक्या (असम), निकेशा भाटिया (मुंबई) और वंदना मिश्रा (लखनऊ) ने लाइव मेकअप और हेयर स्टाइलिंग की प्रस्तुति दी। इस सत्र में प्रतिभागियों को प्रोफेशनल टिप्स, तकनीक और ट्रेंड्स के बारे में मार्गदर्शन दिया गया।
जिसके बाद 40 देशों में प्रस्तुति दे चुकीं वायलिन की प्रसिद्ध वादक अनुप्रिया देवताले ने अपने लाइव परफॉर्मेंस के साथ संस्कृति  द इंडियन ब्राइडल शो  की शुरुआत की जिसमे मध्यप्रदेश के छोटे-छोटे शहरों से आए 50 प्रतिभाशाली कलाकारों ने मंच पर अपने मॉडल्स को दुल्हन के रूप में प्रस्तुत किया। शो को कोरियोग्राफ रितेश घनानी द्वारा किया गया ।  विशिष्ट अतिथि: पायल गिदवानी, पुष्पा मित्तल (सामाजिक कार्यकर्ता), जनक पल्टा (पद्मश्री सम्मानित), श्री नंद किशोर वर्मा (केश शिल्पी मंत्री) ओर समाज की प्रख्यात हस्तियों सुनीता व्यास, किरण परिहार, दीप्ति भार्गत्या, दीप्ति परिहार चौहान और अनामिका रॉय ने इस कार्यक्रम को सहयोग प्रदान किया। इनाक्षी पुराणिक, सुनीता जैसवाल, उमेश पुरोहित और मनीष गुप्ता ने डिस्ट्रिब्यूटर एसोसिएशन की ओर से विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन मंगल जैन ने किया । NBAC का उद्देश्य है कि हर कोने से प्रतिभाओं को मंच दिया जाए। आज का शो यह प्रमाणित करता है कि भारत के छोटे शहरों में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा मौजूद है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper