लायंस क्लब बेड़ियां को डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस समारोह में चार्टर प्रदान किया

  • Share on :

आशीष शर्मा 
सनावद/बेड़ियां-लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233-जी 1के रीजन-2 आरोही में मिशन 1.5 मिलियन की प्रगति में नव गठित लायंस क्लब बेड़ियां को डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस समागम में चार्टर प्रदान किया गया।जोन चेयरमैन जाकिर हुसैन अमी के जोन में गठित लायंस क्लब बेड़ियां को अतिथिगण डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेंद्र रूनवाल,एरिया लीडर कुलभूषण मित्तल,रीजन चेयरपर्सन प्रियंका गुजराती, कॉन्फ्रेंस चेयरमैन डॉक्टर जे पी चौहान,एवं जोन जाकिर अमी द्वारा अध्यक्ष लवकुश पटेल सहित कार्यकारिणी को चार्टर भेंट कर पिन प्रदान कर शुभकामनाएं दी गईं। सीताराम पटेल,मनोज पटेल,हुकुम पटेल, हेमलता पटेल, जयश्री पटेल,पुष्पा पटेल,अनिता पटेल,महेश्वर अध्यक्ष ज्योति मंडलोई,तसनीम नज़मी आदि सहित सदस्यगण उपस्थित थे।दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में रीजन एवं जोन की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।साथ ही रीजन चेयरपर्सन प्रियंका गुजराती के नेतृत्व में क्लबों का बैनर प्रेजेंटेशन भी संपन्न हुआ।डिस्ट्रिक्ट के 180 से अधिक क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने समारोह में उपस्थिति प्रदान की।।आनंद मोहन माथुर सभागृह में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
अध्यक्ष लव कुश पटेल एवं क्लब स्पॉन्सर बड़वाह नर्मदा डॉ जे पी चौहान ने कहा बेड़ियां क्लब द्वारा शीघ्र ही स्वास्थ्य शिविर एवं विभिन्न सेवा कार्य सम्पन्न किए जाएंगे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper