लायंस क्लब इंटरनेशनल मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट का आठवां वार्षिक एमडी 3233 कन्वेंशन जुनून गत दिनों जोधपुर में संपन्न हुआ

  • Share on :

आशीष शर्मा 
सनावद- लायंस क्लब इंटरनेशनल मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट का आठवां वार्षिक एमडी 3233 कन्वेंशन जुनून गत दिनों जोधपुर में संपन्न हुआ। कन्वेंशन में राष्ट्रीय संत पूज्यश्री चंद्रप्रभ सागर जी महाराज एवं मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत उपस्थित थे।विशेष अतिथि राजस्थान के वित्त सचिव नवीन जैन एवं सिक्किम हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एनके जैन थे। कन्वेंशन का आयोजन क्लब के मल्टीपल काउंसिल के चेयरमैन संजीव जैन,गेट एरिया वाइस लीडर डॉ.कुलभूषण मित्तल,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेंद्र रूनवाल,मल्टीपल काउंसिल सेक्रेटरी यश शर्मा ने डिस्ट्रिक्ट जीईटी कॉर्डिनेटर अनिता भागचंद जैन को 12 नवीन क्लब खोलने के उपलक्ष्य में  मल्टीपल अवार्ड से सम्मानित किया। संतश्री ने शुक्राना,मुस्कुराना और दूसरों के काम आना का संदेश दिया। अनिता जैन की उपलब्धि पर  डीजी अनिल खंडेलवाल,प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश त्रिपाठी,पीडीजी डॉ.ईश्वर मूंदड़ा,द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राम जाट, पीडीजी रमेश काबरा पीडीजी डॉ.जवाहर बियाणी,पीडीजी सतीश भल्ला,पीडीजी रश्मि गुप्ता,पीडीजी शरद मेहता,पीडीजी राजेंद्र गर्ग,पीडीजी एसपी नामदेव,ला.भागचंद जैन ने हर्ष व्यक्त किया है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper