धनतालाब घाट पर फिर लगा लंबा जाम
देवास। इंदौर-बैतूल हाईवे पर स्थित धनतालाब घाट पर बुधवार को एक बार फिर लंबा जाम लग गया। यह इलाका जाम के लिए बदनाम हो चुका है, जहां रोजाना दो से तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं।
आज भी सुबह से ही घाट पर वाहनों की रफ्तार थमी रही, जिससे यात्री घंटों तक परेशान होते रहे। सबसे गंभीर बात यह है कि इतनी भीड़ और अव्यवस्था के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। न तो ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे और न ही वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था।
स्थानीय लोगों और वाहन चालकों का कहना है कि घाट पर अक्सर भारी वाहनों की आवाजाही के चलते जाम लगता है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण स्थिति दिनों-दिन बदतर होती जा रही है।
लोगों ने मांग की है कि यहां स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष योजना बनाई जाए और पुलिस बल की तैनाती की जाए, ताकि रोज़ाना की इस परेशानी से राहत मिल सके।