मां करणी सेना ने किया धरना प्रदर्शन, प्रदेश प्रभारी यादवेंद्र सिंह गौर के नेतृत्व में इंदौर उज्जैन रोड पर 2 घंटे लगा भारी जाम
आज रिंगनोदिया में मां करणी सेना द्वारा धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम किया गया इसका आव्हान हमारे प्रदेश प्रभारी यादवेंद्र सिंह गौर (यादू) ने किया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर धर्मेंद्र सिंह गौतम जी उपस्थित हुए इसमें अन्य समाजजनों का भी समर्थन प्राप्त हुआ. यहां पर जो हमारी लिखित मांगे थी उसमें .
१.कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऊपर FIR दर्ज करना और उचित मुआवजा दिलाने को लेकर थी
जिसमें मौजूद SDM धनकर जी वहां पर आए SDOP भदौरिया जी और थाना प्रभारी ने वहां हमारे ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया और प्रतिबद्धता के साथ उचित मुआवजे के साथ सात दिन का समय मांगा. जिसपर स्वयं पीड़ित परिवार के बड़े भाई बाबू सिंह सोलंकी जी ने अपनी सहमति दी.
इस मौके पर जितेंद्र पंवार, ईश्वर राठौड़,बाला ठाकुर,राजकुमार भदौरिया, गोलू ठाकुर,हर्षित ठाकुर,बलराम राठौड़,अविराज चौहान,सुशील चौहान, गौरव राजावत,शैलेन्द्र चंदेल,राहत पंवार,गौरव चौहान, शिशुपाल ठाकुर,विवेक चौहान,सुनील सोलंकी,प्रकाश पंवार, देवेंद्र सिंह,रविन्द्र बुंदेला एवं मां करणी सेना की पूरी टीम उपस्थित रहे.

