मध्य प्रदेश वन विभाग को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स  - लंदन में मिली मान्यता

  • Share on :

भोपाल। मध्य प्रदेश वन विभाग को दुर्लभ एवं विलुप्तप्राय प्रजातियों के 15,000 पौधों का रोपण कर उन्हें संरक्षित एवं जीवित रखने के कार्य के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान मिला है। यह उपलब्धि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में राज्य की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य डॉ. भरत शर्मा ने जिला वन अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. डॉ. राजेश लाल मेहरा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रबल सपाहा, IAS, प्रमुख आयुक्त कस्टम श्री राजीव अग्रवाल, प्राचार्य, होलकर महाविद्यालय डॉ. अनामिका जैन, प्रो. डॉ. संजय व्यास, अधिवक्ता श्री विक्रम त्रिवेदी, वैद्य श्री ब्रह्मदेव त्रिपाठी, अधीक्षक जीएसटी श्री कमल सिंह डाबी तथा कस्टम अधिकारी श्री प्रतीक सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सभी अतिथियों ने पौधारोपण कर इस पहल का समर्थन किया। अधिवक्ता श्री संतोष शुक्ला ने वन विभाग को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं और इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास बताया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper