क्षत्रिय राजपूत महासभा द्वारा आज मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयंती
गोटेगांव नगर में आज जिला स्तरीय महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाएगी, राष्ट्र गौरव कुलभूषण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का गौरवशाली इतिहास और परंपराओं वं पूर्वजों के इतिहास की पुनर्स्थापना के प्रयास से महाराणा प्रताप जयंती को शौर्य दिवस के रूप में राजपूत क्षत्रिय सभा गोटेगांव के तत्वावधान में मनाया जा रहा है, कार्यक्रम दिनांक 29 मई 2025 दिन गुरुवार को समय शाम 4:00 बजे से स्थान मां गार्डन कुम्हड़ाखेड़ा गोटेगांव में रखा गया है,वहीं क्षत्रिय सभा का कहना है महाराणा प्रताप जैसे महापुरुष किसी एक समाज के नहीं है अपितु वह राष्ट्र के गौरव है। कार्यक्रम में जिला क्षत्रिय महासभा नरसिंहपुर,करेली,गाडरवारा,साईखेड़ा महासभा,करणी सेना नरसिंहपुर सह आयोजनकर्ता है,एवं क्षत्रिय राजपूत महासभा गोटेगांव आयोजनकर्ता है। कार्यक्रम में सभी नागरिकों से सदर उपस्थिती की अपील की गई है।

