थाना खजराना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1.2 किलोग्राम गांजा और वाहन सहित एक आरोपी गिरफ्तार

  • Share on :

इंदौर। इंदौर शहर में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के तहत थाना खजराना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया है। बरामद सामग्री की कुल अनुमानित कीमत करीब 95,000 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी महेश पंवार (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम पिपल्या अंजन, थाना बिकनगांव, जिला खरगोन (वर्तमान पता: ए-38, महालक्ष्मी नगर, थाना लसूड़िया, इंदौर) चौथी तक पढ़ा लिखा है और वर्तमान में चौकीदारी का कार्य करता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्वयं गांजे के नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के उद्देश्य से अपने खेत में गांजे की खेती कर रहा था।

पुलिस टीम को यह सफलता उस समय मिली जब खजराना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संदेहियों की तलाश के दौरान स्कीम नंबर 134 के एक खाली प्लॉट में नीम के पेड़ के नीचे खड़ी यामाहा फेसिनो (MP09DU0473) वाहन दिखाई दी। पुलिस को देख आरोपी वाहन सहित भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम से अधिक गांजा बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया कि वह गांजा स्वयं उगाता और उपयोग करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

आरोपी से पूछताछ के दौरान गांजे की तस्करी एवं खरीद–फरोख्त में शामिल अन्य व्यक्तियों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है।

कार्रवाई में इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका:
इस पूरी कार्रवाई में थाना खजराना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश सरगैया, आरक्षक आनंद गौतम एवं सैनिक मनोज की सराहनीय भूमिका रही।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में हुई कार्रवाई:
इस कार्रवाई को इंदौर के पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त झोन-2 श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेन्द्र सिंह, एवं सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मंडलोई के दिशा-निर्देशन में अंजाम दिया गया।

इंदौर पुलिस मादक पदार्थों के नेटवर्क पर नियंत्रण के लिए लगातार सतर्कता एवं कठोर कदम उठा रही है

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper