मालवांचल विश्वविद्यालय का 8 अप्रैल को दीक्षांत समारोह आयोजित
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर । मालवांचल विश्वविद्यालय, इंदौर के चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन 8 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में किया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि कर्नाटक के राज्यपाल माननीय थावरचंद गहलोत एवं विशेष अतिथि सांसद शंकर लालवानी, डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी राज्यसभा सांसद, भरत शरण सिंह (अध्यक्ष, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय, विनियामक आयोग, भोपाल) उपस्थित रहे। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया,मालवांचल विश्वविद्यालय की कुलाधिपति गौरी सिंह भदौरिया ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस, नर्सिंग, पैरामेडिकल, फार्मेसी के विद्यार्थियों को उपाधि और स्वर्ण पदक दिए गए। दीक्षांत समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधि, 3 मानद उपाधि, 16 से अधिक स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। दीक्षांत समारोह में महिला सशक्तिकरण, राजनीति, समाज सेवा, प्रशासनिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, आईएएस प्रणव कुमार, ख्याति सिंह मानद उपाधि प्रदान की गई।दीक्षात समारोह के पहले दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
कर्नाटक के राज्यपाल माननीय थावरचंद गहलोत ने कहा कि मालवांचल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह का यह सफर केवल आपके माता पिता और गुरु के मार्गदर्शन के कारण पूरा हुआ है। आज आप चिकित्सा सेवा के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र के साथ जुड गए और भारत के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया आपके लिए एक सबसे बड़े उदाहरण है जिन्होंने चिकित्सा शिक्षा के साथ कोरोनाकाल में हर मरीज के लिए एक मददगार की भूमिका निभाई। मैं व्यक्तिगत रूप से कहना चाहता हूं इनकी निःस्वार्थ सेवा ने ही कामयाबी की बुलंदी तक पहुंचाया है। डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी राज्यसभा सांसद ने कहा कि आप जैसे शिक्षित युवाओं के जरिए भारत आप 2047 में विकसित भारत के सपने को पूरा कर सकेगा। आप चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने के बाद समाज सेवा के साथ खुद के नाम को एक नई पहचान दे।भरत शरण सिंह (अध्यक्ष, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय, विनियामक आयोग, भोपाल) ने कहा कि आज समारोह में आपने ने उपाधि हासिल करके खुद को समाज को समर्पित कर दिया है। आने वाले समय में आप समाज के लिए बेहतर करेंगे तो संस्थान के साथ आपके परिवार को भी एक नई पहचान हासिल होगी। मालवांचल विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ.संजीव नारंग ने बताया कि दीक्षांत समारोह आपके शिक्षा के सफर का अंत नहीं बल्कि शुरूआत है। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक नई चुनौती के लिए खुद को तैयार करना होगा। रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश्वर सिंह जोधाणा ने मालवांचल विश्वविद्यालय में इंडेक्स समूह संस्थानों में 8 से अधिक शिक्षण संस्थानों में मेडिकल, नर्सिंग, डेंटल, फिजियोथैरेपी, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, लॅा, होम्योपैथी, मैनेजमेंट सहित विभिन्न पाठ्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर मालवांचल विश्वविद्यालय के डीन,अधिकारी गण उपस्थित थे।
0