गुरु पूर्णिमा पर श्री बटुक भवानी धाम में हुआ भव्य गुरु पूजन समारोह
गुलनाज़ शेखसनावदिया। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री बटुक भवानी धाम,...
इंदौर l नगर निगम ने बिचोली हप्सी क्षेत्र में स्थित मानवता नगर और सर्व संपन्न नगर दोनों कॉलोनीयों को अवैध घोषित कर दिया है। नगर निगम के कॉलोनी सेल विभाग के अपर आयुक्त मनोज पाठक ने बताया कि दोनों कॉलोनीयों में मौके पर वर्तमान में स्थित कालोनी के विकास कार्य में भिन्नता और अनियमितता जैसे स्वीकृत लेआउट से अधिक क्षेत्र पर कॉलोनी निर्माण, लेआउट में दर्शित भूखंडों के अतिरिक्त भूखंडों का विक्रय, उद्यान हेतु आरक्षित भूमि का क्षेत्रफल कम होना, स्कूल एवं इनफॉरमल सेक्टर हेतु आरक्षित भूमि पर भूखंडों का विक्रय, होने से दोनों कॉलोनीयों को अवैध घोषित किया गया है।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई