बदमाश सलमान लाला के संपर्क में मंदसौर का कपड़ा व्यापारी

  • Share on :

नागदा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी कई महत्व पूर्ण दस्तावेज बरामद
रणजीत टाइम्स प्रतिनिधि 
पुलिस थाना नागदा  के द्वारा अभी कुछ दिनों पहले नागदा के कुख्यात आरोपी सलमान लाला को नागदा पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसमें नागदा पुलिस और उज्जैन पुलिस की रिमांड पर है और पूछताछ में कई अहम खुलासे भी हो रहे है इसको लेकर आज उज्जैन ग्रामीण एडिशनल एसपी नीलेश भार्गव द्वारा नागदा थाने में प्रेस कांफ्रेंस की गई जिसमें भार्गव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया गया की सलमान ने फरारी के दौरान जावरा ,मंदसौर ,देवल जी राजस्थान सहित कई लोगों के संपर्क में था और फरारी के दौरान कई लोगों ने इसकी मदद भी की थी तथा दुबई में प्रापर्टी भी इसके द्वारा खरीदी गई इसी क्रम को पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही थी इसी बिच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली  की इसी केस से कनेक्टेड मंदसौर के एक बड़े हवाला कारोबारी जो इस अपराध में शामिल है और इस कैस से रिलेटिड कई महत्व पूर्ण दस्तावेज लेकर निकलने वाला है के संबंध में नागदा थाना ने अपनी टीम को भेज कर घेराबंदी शुरू कर दी और आरोपी को पकड़ लिया जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की की गई तो उसने अपना नाम प्रमोद ककरानी बताया जो कि जैन कॉलोनी मंदसौर का निवासी है आरोपी के पास से काले रंग का एक बैग भी पुलिस ने बरामद किया है जिसमें सलमान के दुबई की प्रापर्टी  कीमत पांच करोड़ चवालीस लाख सित्यासी हजार एक सो साठ साथ ही सलमान के पासपोर्ट संबंधित और एक दस का नोट जो की आधा फटा हुआ था टुकड़ा भी मिला आरोपी से और पूछताछ में उसने शाहरुख खान का नाम भी बताया है जिसने करीब  दो करोड़ रूपये हवाला के जरिए उसे दुबई पहुंचाने की बात भी स्वीकार की है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper